ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ दूसरा खगड़िया जिला सम्मेलन योगेंद्र भवन खगड़िया में मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में हुई संपन्न

3 Min Read
- विज्ञापन-

ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ दूसरा खगड़िया जिला सम्मेलन योगेंद्र भवन खगड़िया में मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ संगठन के प्रदेश सचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा देश कठिन संकट के दौर से गुजर रहा है, केंद्र की मोदी सरकार धार्मिक उन्माद पैदा कर देश के मुट्ठी भर कॉरपोरेट पूंजीपतियों को बड़े पैमाने पर लाभ देने का काम कर रही है। देश में बेरोजगार नौजवान रोज़गार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

बेरोजगारी के चलते नौजवान गलत रास्ते पर जाने पर विवश हो रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार कोई ठोस योजना बनाने में नाकाम रही है। अल्पसंख्यक भाइयों पर हमले तेज हो रहे हैं नए-नए कानून बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान करने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा कर रही है। इन्हीं सब सवालों को लेकर ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ का तीसरा बिहार राज्य सम्मेलन सिवान के बड़हरिया में 21, 22 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है।

इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक भाइयों के हक और अधिकार की लड़ाई की ठोस योजना बनाकर राज्य स्तर पर आंदोलन विकसित किया जाएगा। राज्य सम्मेलन में खगड़िया जिला से साथियों को भाग लेने का अपील किए। सम्मेलन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगरिया जिला सचिव कां प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ खगड़िया जिला के दूसरा सम्मेलन के अवसर पर साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा मोदी सरकार देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है वैसी स्थिति में साथियों को संगठित और एकताबाद होकर खगड़िया जिला में इंसाफ के लिए इंसाफ को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज सचिव मंडल सदस्य कॉ प्रभा शंकर सिंहने कहा ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के संगठन को मजबूती के साथ खगड़िया जिला के विभिन्न गांव में सदस्यताअभियान चलाकर शाखा बनाने की जरूरत है एवं उनके हक और अधिकार के लिए गांव से आंदोलन की शुरुआत करने की जरूरत है।

सम्मेलन में सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य साथी कैलाश पासवान, साथी अनिल कुमार सिंह, साथी मनोज सदा, साथी नारायण साह, साथी बिंदेश्वरी साह,मोहम्मद कादिल खान, मोहम्मद अख्तर अली, मोहम्मद शमशेर आलम सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page