औरंगाबाद।भगवान श्री शिव नारायण सेवा समिति और रामनरेश सिंह फाउंडेशन के तरफ से देव संगत धर्मशाला सूर्य मंदिर के बगल में 26 जनवरी के पूर्वाहन 11 बजे से मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के सीनियर चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश कुमार, हृदय रोग (कार्डियो सर्जरी) विशेषज्ञ डॉक्टर कुणाल के द्वारा स्वास्थ्य जांच की जायेगी एवं रोग से संबंधित विशेष परामर्श दी जाएगी। इलाज के पश्चात निशुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा।
इस जांच शिविर में ब्लड प्रेशर के साथ रेंडम ब्लड शुगर जांच भी होगा। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा।
आयोजन के सफल संचालन को लेकर गुरुवार की शाम भाजपा नेता आलोक सिंह के आवास पर तैयारी संबंधित एक बैठक किया गया। बैठक में मनीष पाठक आलोक सिंह, दीपक सिंह, अनूप गुप्ता, दिलीप कुमार, रंजन सोनी, मुखिया धीरेंद्र रंजन शामिल हुए।
इसके पूर्व में संस्था के द्वारा मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है और छठ महापर्व पर सूर्य महाआरती सह गंगा आरती का भी आयोजन किया जाता है।