ऊब गांव की सुमन कुमारी ने बीपीएससी टीआर 3 में संगीत शिक्षक के रूप में हुई चयनित, पूरे बिहार में लाया 53 वां रैंक 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के ऊब गांव के बैजनाथ मेहता के पुत्री सुमन कुमारी ने बीपीएससी टिआर 3 में संगीत शिक्षक के रूप में चयनित हुई हैं। इस परीक्षा में सुमन ने पूरे बिहार में 53 वां रैंक लाकर परिवार के साथ साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है।

- Advertisement -
Ad image

सुमन की सफलता पर शनिवार की शाम 4 बजे श्री कपिल देव संगीत महाविद्यालय मौलाबाग दाउदनगर के निदेशक डॉ. सुशील कुमार पांडेय एवं संस्था के संरक्षक शिक्षक नेता योगेंद्र कुमार दुबे ने उसके पैतृक गांव उब पहुंचे और उसका मुंह मीठा कराकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि उनके संगीत विद्यालय से टिआर 3 में लगभग 15 छात्र छात्राएं संगीत शिक्षक बने हैं। इसके अलावा टी आर वन एवं टिआर 2 मिलाकर लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी मे संगीत शिक्षक की परीक्षा पास कर संगीत शिक्षक बने हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page