औरंगाबाद।पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार के अपराहन समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से एसपी ने खो गए और चोरी गए 34 मोबाइल ढूंढकर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया है।
जिसकी अनुमानित राशि 0 8,75,000 रुपए आकी गई है पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल धारकों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल खोने और चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी और इससे संबंधित आवेदन भी थानाध्यक्षों को प्राप्त हुए थे।
प्राप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष तकनीकी टीम का गठन किया गया और अनुसंधान कर 34 मोबाइल बरामद किए गए और उनके वास्तविक धारकों का सत्यापन कर उन्हें सुपुर्द किया गया। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा खोए या चोरी गए मोबाइल को ढूंढा जा सके।