औरंगाबाद।एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत औरंगाबाद पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है।जिले में इन दिनों पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के खोए हुए मोबाइल को ट्रैक कर वास्तविक धारकों को सौंपने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
शनिवार को देव थाना क्षेत्र के ग्राम एरकी निवासी भारतीय स्टेट बैंक कर्मी मुकेश कुमार जो वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक देव में पदस्थापित है।उनका मोबाइल खो गया था शिकायत मिलते हीं देव थाना की पुलिस नें मोबाइल को बरामद करते हुए उन्हें जानकारी दी गई जानकारी मिलते हीं देव थाना पहुंचकर अपने खोए हुए मोबाइल को प्राप्त कर काफी खुश दिखे एवं पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहा उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत किए गए कार्य काफी सराहनीय है।
जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।क्योंकि आधुनिक परिपेक्ष में पुलिसकर्मियों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है अपराध नियंत्रण से लेकर जमीनी विवाद सुलझाने तक में पुलिस कर्मियों के महत्वपूर्ण भूमिका होती है।सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा जिले के नवीनगर थाना द्वारा नवीनगर थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार चौरसिया का खोया मोबाइल बरामद कर सुपुर्द किया गया।