औरंगाबाद। जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक भरथौली रोड के समीप हवेली रिसौर्ट के प्रांगण में रविवार की देर शाम आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह ने किया जबकि संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने किया।
उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं प्रतिमा अनावरण इस वर्ष दिसंबर माह में करने का निर्णय लिया। मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा आय व्यय का व्यौरा सदन के पटल पर रखा गया जिस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त की।
सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि कोई भी एजेंडा कार्यकारिणी के अनुमोदन के बगैर ना हो। साथ ही साथ अनावरण राष्ट्रीय स्तर के राजनेता से कराने का निर्णय लिया गया। भवन निर्माण के लिए पूजन की तिथि 30 अगस्त रखी गई जिसमें सभी सदस्यों की सहभागिता होगी।
बैठक में अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष डा संजीव रंजन, वरीय सदस्य कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह,शिक्षक संघ के नेता राम भजन सिंह,संयोजक जगदीश सिंह, वरीय सदस्य चंद्र प्रकाश विकास, रामप्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नन्हक सिंह, भोला सिंह, डॉ रित्विक सिंह, सरपंच संघ के नेता रविंद्र कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।