औरंगाबाद।पृथ्वीराज चौहान जी की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के समीप अवस्थित पृथ्वीराज चौहान स्मृति भवन के प्रांगण में पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में वीर शिरोमणि,सनातन संस्कृति के रक्षक पृथ्वीराज चौहान पुण्यतिथि समारोह धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह ने किया। जबकि संचालन की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन द्वारा निर्वहन किया गया।सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा पृथ्वीराज चौहान एवं चंद्रवरदाई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य
अतिथि के रूप में उपस्थित सिंहा कॉलेज के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शिवपूजन सिंह,प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह,ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ छोटका बाबू,सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह,वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह,उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन,वरीय सदस्य रविंद्र कुमार सिंह,राम भजन सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन
महामंत्री धनंजय जयपुरी सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया। पृथ्वीराज की जीवनी इतिहासकारों की लेखनी कितना प्रासंगिक विषयक विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश करते हुए रविंद्र कुमार सिंह ने कहा पृथ्वीराज हमारे धरोहर हैं उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीता। इतिहासकार प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज पुण्यतिथि पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।डॉ ऋत्विक सिंह ने कहा कि तात्कालिक इतिहास पर जो भी इतिहासकारों की राय है वह वर्तमान परिदृश्य के लिए
एक नजीर है।स्वर्णजीत कुमार सिंह ने पृथ्वीराज के जीवन पर स्मारिका निकालने की चर्चा की।संस्था के प्रवक्ता सुरेश विद्यार्थी द्वारा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर काव्य पाठ किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, संयोजक जगदीश सिंह, कांग्रेस के
जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, मृत्युंजय सिंह,प्रख्यात समाजसेवी वरुण कुमार सिंह,चंद्रकांत कुमार,मनोज कुमार सिंह,रंजीत कुमार सिंह,चंद्रप्रकाश विकास, गोरखनाथ सिंह,भोला सिंह संजय कुमार सिंह,चुलबुल सिंह रंजीत कुमार सिंह, ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह,जयंत प्रकाश,बबलू कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,समरेश सिंह,प्रकाश सोलंकी