काराकाट लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जबसे भोजपुरी नायक, गायक एवं पॉवर स्टार पवन सिंह ने घोषणा की है। तबसे युवाओं में उत्साह एवं जोश चरम पर है और पवन सिंह के जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ रही अपार भीड़ भी इस बात की और इशारा भी कर रही है।
शनिवार के अपराहन पवन सिंह जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गोह विधानसभा क्षेत्र के पौराणिक एवं आध्यात्मिक तीर्थ स्थली देवकुंड पहुंचे जहां काले नीलम पत्थर से निर्मित बाबा दूधेश्वर नाथ के शिवलिंग की पूजा अर्चना की और ईश्वर से विजई होने का आशीर्वाद मांगा। पवन सिंह जैसे ही देवकुंड पहुंचे वैसे ही उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी उनकी एक झलक पाने को बेताब हो उठे।
स्थिति यह हो गई की मंदिर का गर्भ गृह भी उनके प्रशंसकों से खचाखच भर गया और इसी भिड़ में भी मंदिर के पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। इसके पश्चात पवन सिंह ने सभी सम्मानित मतदाताओं से वोट अपील की और कई गांवों का भ्रमण किया।