पैक्स अध्यक्ष पुत्र को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,जदयू नेता पर लगा आरोप

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। फेसर थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी एक जदयू नेता बिनोद कुमार सिंह पर पोखराहा पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारने का आरोप है। इस मामले में फिलहाल पुलिस जदयू नेता के ऊपर लगाए गए आरोप की क्या सच्चाई है उसके जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम फेसर थाना क्षेत्र के बघोई कला गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक 22 वर्षीय युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घायल युवक की पहचान बघोई कला निवासी व पोखराहा पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह के रूप में की गई है.घटना उस वक्त घटी जब मनीष शाम के वक्त अपने गांव में टहल रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल तथा कारतूस बरामद किया है. मामले में जदयू नेता एवं एक और युवक को आरोपी बनाया गया है.

हालांकि घटना क्यों घटी और इसके पीछे के कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मारे तो आगामी पैक्स चुनाव को लेकर ऐसी घटना घटित हुई है. जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता राजा बाबू ने बताया कि यदि किसी भी तरह से बिनोद कुमार सिंह की संलिप्तता पाई गई तो इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी और निश्चित तौर पर पार्टी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती पार्टी कभी भी बर्दास्त नहीं करेगी।

वही जदयू जिलाध्यक्ष व रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिनोद कुमार सिंह जदयू के पूर्व कमिटी में थे. लेकिन नई कमिटी की जो सूची बनाई गई है उसमें उनका कोई पद नहीं है. यदि इस मामले में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी.

Share this Article

You cannot copy content of this page