पांच दिनों से गायब किशोर का शव पुनपुन नदी से बरामद,दो हिरासत में

2 Min Read
- विज्ञापन-

ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट

- Advertisement -
Ad image

ओबरा थाना स्थित नट मोहल्ला से 5 दिनों से गायब 13 वर्षीय किशोर रंजन कुमार का शव पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरामद किया है। किशोर के शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और हत्या की आशंका जताते हुए तत्काल इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, रामनाथ राय आदि पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया और शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जाम के दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर 20 जनवरी की शाम से अपने दो दोस्त के साथ घर से समोसा खाने के लिए कह कर निकला हुआ था। देर शाम उसका मित्र उसके घर पर उसकी जैकेट लेकर पहुंचा और बोला कि रंजन आग ताप रहा है, कुछ देर में आ जाएगा।

इसके बाद जब वह घर नहीं आया तो परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। इसके बाद पता नहीं चल सका है, जिसके बाद थाना में एक प्राथमिकी मृतक के पिता राजेंद्र नट के द्वारा दर्ज कराया गया था। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जांच किया गया जिसके बाद पुलिस को कुछ सूचना मिली कि युवक नदी में डूबा हुआ है।

थानाध्यक्ष एवं सीओ अरुण कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय गोताखोर से नदी में काफी खोजबीन कराया गया। लेकिन किसी तरह की कोई भी बरामदगी नहीं हुई। पुनः गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि शव नदी में तैर रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान रंजन के रूप में करवाई।

Share this Article

You cannot copy content of this page