राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 की अध्यक्षता में मदनपुर थाना की पुलिस
और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (कोबरा 205) वाहिनी के U/C उपेंद्र प्रताप के नेतृत्व में मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया जंगली पहाड़ी क्षेत्र के आसपास कुछ पॉइंट को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था
उसी क्रम में 22 जुलाई 2024 को पचरुखिया से करीब 600 मीटर दक्षिण जंगल से 2 किलो के एक प्रेशर आईडी बरामद करते हुए यथावत स्थान पर ही विनष्ट कर दिया गया छापेमारी अभियान के फलस्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार छापेमारी अभियान जारी है।