औरंगाबाद।पातालगंगा महोत्सव आयोजित करने का निर्णय बैठक कर लिया गया 4 अगस्त की बैठक में आयोजन समिति का होगा।गठन उक्त निर्णय महोत्सव परिवार के तत्वावधान में बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में लिया गया।
बैठक पातालगंगा (देव) के परिसर में सचिव रवीन्द्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव और महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पातालगंगा की ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा का काफी महत्व है ।
परन्तु प्रचार प्रसार नहीं होने देश दुनिया के लोग इससे परिचित नहीं हो सके हैं। यही कारण है कि इस स्थल का अपेक्षित विकास भी नहीं हो पाया है । इसलिए इस स्थल के ऐतिहासिक गरिमा और धार्मिक महिमा को देश दुनिया में प्रचारित -प्रसारित करने एवं इस स्थल का अपेक्षित विकास कराने हेतु पातालगंगा महोत्सव
आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 4 अगस्त की आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा, तिथि , बजट एवं आयोजन समिति निर्माण पर चर्चा किया जायेगा । अगली बैठक आयोजित करने हेतु दीपक गुप्ता को संयोजक तथा उपेंद्र यादव को सह संयोजक बनाया गया । मुख्य अतिथि जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह ने महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पातालगंगा जैसे धार्मिक महत्व के स्थल पर महोत्सव अवश्य आयोजित होना चाहिए।
बैठक में सूरजदेव यादव, अरुण मिश्रा, अशोक यादव,उपेन्द्र सिंह, कृष्णा दूबे, रामधारी सिंह, रामजी सिंह, निखिल कुमार, कंचनदेव, सुरेंद्र यादव, मनोज परमार एवं अन्य धार्मिक बुद्धिजिवी लोग उपस्थित थे।