औरंगाबाद जिले के पौथू थाना क्षेत्र के मंझार गांव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमा गांव में मंगलवार को लू की चपेट में आने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिन्हे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देर रात लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मंझार में मृत हुए व्यक्ति की पहचान प्रभु पाल के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रभु पाल लू की चपेट में आ गए थे जिनका इलाज कराया गया। मगर उन्हें बचाया नहीं जा सके। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमा भगवान गांव में एक 63 वर्षीय वृद्ध की भी मौत लू की चपेट में आकर हो गई।
वृद्ध की पहचान रामदयाल साव के रूप में की गई है। लू से हुई मौत मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि मौत का कारण लू होगा तो मुआवजे के लिए सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।