पौथु खरौना बुजुर्ग में कृषि कार्य करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से हुई मौत

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शनिवार की सुबह कृषि कार्य करने गए किसान की करंट की चपेट में आ जाने से खरोना बुजुर्ग गांव में मौत हो गई।मृतक किसान पौथू थाना क्षेत्र के खरौना गांव के चंद्रदीप महतो के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो थे। मृतक के परिजनों ने बतलाया कि सुबह-सुबह अपने खेत में कृषि कार्य करने हेतु गए थे इसी बीच बगल में 11000 वोल्टेज का तार टूट कर गिरा हुआ था इसके चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -
Ad image

घटना की सूचना मिलते ही पौथू थाना के एस आई महेंद्र उरांव, पौथू पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार भारती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा तथा अन्य लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पौथु थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया है।

पोस्टमार्टम उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पौथू पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार भारती ने मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page