औरंगाबाद जिले के आकांक्षी प्रखंड कुटुंबा के रिसियप पंचायत के खेतपुरा गांव में परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम चौपाल लगाया गया। पीरामल फाउंडेशन के गांधी फ़ेलो गुलाम रसूल ने परिवार नियोजन के बारे में
अच्छे से बताया और ग्राम चौपाल में आये हुऐ लोगों को एवं परिवार नियोजन क्यों जरूरी है इसका परिवार तथा महिला के स्वास्थ्य पर क्या असर पढ़ता है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। चौपाल में वार्ड सदस्य तथा अन्य योग्य दम्पति भी शामिल हुए।
* परिवार नियोजन का मतलब है परिवार की योजना बनाना ।
* गर्भावस्था की योजना
* बच्चों के बीच अंतराल रखने के तरीके
* सुरक्षित मातृत्व के उपाय शामिल होते हैं
*परिवार नियोजन के लाभ:*जैसे
स्वास्थ्य सुधार
आर्थिक स्थिरता एवम सम्पन्नता
संतुलित जनसंख्या
बेहतर शिक्षा
खुशहाल जीवन
परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों एव संसाधनों के बारे में भी बताया गया अगर कोई स्थाई साधन नहीं अपनाना चाहता तो वह अस्थाई साधन भी अपना सकता है चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों को परिवार नियोजन के सभी संसाधन के बारे में बताया गया जैसे कि निरोध, माला–एन, छाया, इजी–पिल, अंतरा, कॉपर–टी और पुरुष नसबंदी एव महिला बादयकरण के बारे में भी
सभी को समझाया गया और परिवार नियोजन संसाधन अपनाने से पुरुस्कुरत रूप मैं मिलने वाली राशि के बारे मैं भी बताया गया (महिला बाध्यकरन 2000रु पुरुष नसबंदी 3000रु) चौपाल के अंत मैं सभी उपस्थित सदस्यों के साथ परिवार नियोजन पर विस्तार से चर्चा की गई
चौपाल में जीविका सीएम एवं जीविका सदस्य,आशा फैसिलेटर तथा आशा स्वास्थ्य सेविका और ग्रामीण के 35 महिलायें उपस्थित रहीं।