पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

एनटीपीसी एडीएस कंपनी के पंप ऑपरेटर से पिस्टल के नोक पर अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एनटीपीसी खैरा थानान्तर्गत ए०डी०एस० कम्पनी के पम्प ऑपरेटर के साथ हथियार का भय दिखाकर 600 लीटर डीजल, 03 बैट्री एवं एक ड्राम लूट के काण्ड में संलिप्त दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लिया,

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एनटीपीसी खैरा थानान्तर्गत ए०डी०एस० कम्पनी के पम्प ऑपरेटर के साथ 10-12 अज्ञात लोगों द्वारा हथियार का भय दिखा कर 600 लीटर डीजल, 03 बैट्री एवं एक ड्राम लूट की सूचना एनटीपीसी खैरा थाना को मिली उक्त सूचना के आलोक में सूचक के लिखित आवेदन पर एनटीपीसी खैरा थाना काण्ड सं0-55/24 18 सितंबर धारा-310 2भा०न्या०सं० के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के द्वारा सदर-एसडीपीओ 1 संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अभिलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया।गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त अकाश कुमार राम अयोध्या चौहान,उर्फ भोली चौहान को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि-विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी रिवाल्वर एवं लूटे गए समानों को बरामद पुलिस ने बरामद कर लिया है पूछ ताछ के क्रम में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार लिया है

तथा गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम पता पुलिस के द्वारा शक्ति से पूछताछ के बाद बताया, इसके बाद अन्य फरार चल रहे अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी की कर रही है अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चत की जाएगी। पुलिस के द्वारा एक देशी रिवाल्वर 150 ली0 डीजल एक बोलेरो कार एक बड़ा बैट्री तीन मोबाईल जप्त की गई है।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page