पकड़े गए मीटर बायपास कर आर ओ प्लांट चलाने वाले 5 लोग, लगा जुर्माना,दर्ज हुई प्राथमिकी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद

- Advertisement -
Ad image

मंगलवार 30 जुलाई 2024 को विद्युत विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आर ओ वॉटर प्लांट में विद्युतीय मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे पांच उपभोक्ता पर जुर्माना लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

एसटीएफ के नेतृत्व में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के क्रम में विद्युत चोरी के दौरान पकड़े गए लोगों में नवाडीह निवासी सोहेल आसिफ खान पर जुर्माना 2,96,672 रुपया, नवाडीह के ही अब्दुल कलाम पर जुर्माना 2,38274 रुपया, केवानी मुहल्ला की लीला देवी पर जुर्माना 4,10,023 रुपया, सर्वोदय नगर के नीरज कुमार सिंह पर जुर्माना 2,28,207 रुपया एवं एवं करमा रोड के मनीष कुमार पर जुर्माना 3,11,844 रुपया लगाया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार के द्वारा यह जानकारी दी गई कि पूरे जुलाई 2024 माह में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कुल 50 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। जिसमें उपभोक्ताओं को मीटर बायपास कर चोरी करते हुए पाया गया था। पकड़े गए लोगों पर लगभग 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया है कि बिजली बिल का भुगतान ससमय करें एवं बिजली का उपयोग मीटर से ही करें। अन्यथा किसी भी परिस्थिति में बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page