पूरे समाज को अपना नव वर्ष धूम धाम से मानना चाहिए,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

2 Min Read
- विज्ञापन-

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अरुणनगर औरंगाबाद में मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन केशव शाखा योद्धा नगर से निकल कर रमेश चौक, कर्मा रोड, ब्लॉक मोड़ से दुर्गा मंदिर, नागा बीघा होते हुए वापस अपने केशव शाखा पर सभी पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक घोष बजाते हुए संचलन में सम्मिलित हुए।

- Advertisement -
Ad image

संचलन पहुंचने के पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा आद्य सर संघचालक प्रणाम किया गया, संचलन के बाद बौद्धिक के लिए उपस्थित मुख्य अतिथि प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, मुख्य वक्ता रोहतास विभाग के विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख विरेंद्र तिवारी, मंच पर साथ सह जिला संघ चालक अविनाश सिंह ने चैत्र शुक्ल एक्कम पर अपना विषय रखा।

मुख्य वक्ता ने बताया कि आज के ही दिन संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस है, आज से ही नवरात्र प्रारंभ होता है, आज ही के दिन भगवान श्री रामचंद्र का राज्याभिषेक हुआ था, आज से अपना कैलेंडर विक्रम सम्वत बदलता है, पतझड़ हटता है सृष्टि में ऊर्जा और नयापन आता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आज पूरे समाज को अपना नव वर्ष धूम धाम से मानना चाहिए लेकिन पश्चिमी सभ्यता के हावी होने के कारण आज के युवा थोड़ा भटक जा रहे है, फिर भी अब लोगो में बहुत ही जागरूकता आई है। हर वर्ष चैत्र शुक्ल एक्कम के दिन पूरे भारत वर्ष में पथ संचलन निकलता है। संचलन में जिला, अरुणनगर, खंड से अनेकों स्वयंसेवक मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page