पूर्व शिक्षिका अनीता सिन्हा के निधन पर अनुग्रह मध्य विद्यालय में शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय में नब्बे के दशक में कुशल अध्यापिका के रूप में शिक्षण सेवा प्रदान कर चुकी अनीता सिन्हा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया एवं एक मिनट का मौन रखकर अध्यापकों सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।

- Advertisement -
Ad image

प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिले के चर्चित शिक्षाविद प्रोफेसर टी एन सिन्हा की पत्नी अनीता सिन्हा का निधन अस्सी वर्ष की अवस्था में पिछले गुरुवार को हुआ था।

वह अनुग्रह स्कूल में तत्कालीन हेडमास्टर रहे स्वर्गीय शिवजादिक बाबू एवं स्वर्गीय राजेंद्र बाबू के कार्यकाल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की थीं। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि अनुग्रह स्कूल में अध्यापन के क्रम में ही विभागीय प्रोन्नति प्राप्त कर जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल में प्रकारांतर में पदस्थापित हो गई थीं जहां से वह 2006 में सेवानिवृत हो गयी थीं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्राचार्य ने उन्हें बेहद आदर्श शिक्षिका के रूप में याद किया एवं कहा कि उनकी विनम्रता, सरलता एवं मुस्कुराता चेहरा उन्हें बच्चों से आत्मीयता के साथ कनेक्ट करता था जो बच्चों के अधिगम को प्रभावपूर्ण बनाता था।

Share this Article

You cannot copy content of this page