औरंगाबाद।शहर के पोस्ट ऑफिस के सामने ध्वस्त हो चुकी सब्जी मंडी के समीप सब्जी एवं फल विक्रेताओं का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को छठे दिन भी जारी रहा। धरने में शामिल विक्रेताओं ने नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से इस जगह पर उनके बाप दादाओं ने सब्जी एवं फल की बिक्री शुरू की और वह 21 जुलाई तक जारी रहा। मगर कोर्ट के आदेश पर 22 जुलाई को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
सब्जी मंडी के ध्वस्त होने के बाद सभी विक्रेताओं के सामने आजीविका का संकट गहरा गया। मगर इस दिशा में न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही नगर परिषद का। धरनार्थियों ने बताया कि 50 वर्षो तक नगर परिषद ने यहां पगड़ी लेकर आबंटित किए गए दुकान के दुकानदारों से किराया वसूल किया और अब जब दुकान उजड़ गया तो नगर परिषद ने भी किनारा कर लिया।
जो मानवीय मूल्यों के विपरित है। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की उदासीन इवान उपेक्षापूर्ण रवैए से क्षुब्ध दुकानदार अनिश्चितकालीन धरना पर है और यह धरना तब तक जारी रहेगा। जब तक सभी दुकानदारों या सब्जी एवं फल विक्रेताओं को कही दूसरे जगह व्यवसाय के लिए शिफ्ट न कर दिया जाय।