पप्पू यादव के समर्थकों ने किया बिहार बंद, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,परीक्षा रद्द करने की मांग 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर समर्थकों ने आज शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शहर के गांधी मैदान से रमेश चौक होते हुए एमजी रोड तक प्रदर्शन किया और लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की।

- Advertisement -
Ad image

छात्र युवा शक्ति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया है। प्रदर्शन को देखते हुए शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया था। पप्पू यादव के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि सरकार परीक्षा माफिया को संरक्षण दे रही है युवाओं पर लाठी चार्ज कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है। इस दौरान समर्थकों ने परीक्षा रद्द करने, पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच और पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आवाज़ उठाई।

कहा कि जब तक बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा एग्जाम नहीं लिया जाएगा, तब तक पप्पू यादव के आह्वान पर आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर संतोष ठाकुर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। मौके पर घटराईन मुखिया संजय यादव, दुलारे मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव, विजय कुमार उर्फ गोलू यादव एवं डॉ उमेश यादव ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य का ध्यान रखना चाहिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

री-एग्जाम जल्द से जल्द होनी चाहिए। छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है, इसलिए सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक सरकार बीपीएसी का एग्जाम रद्द कर पुनः एग्जाम नहीं करवाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा सुशासन बाबू के सरकार में ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं है जिसका पेपर लिक ना हुआ हो।

हर परीक्षा का पेपर किसी न किसी माध्यम से लीक हो जाता है और गरीब छात्र पर जुल्म ढाहे जाते हैं। इस दौरान जिला पार्षद सदस्य सुरेंद्र यादव, अभिजीत कुमार उर्फ टोनी यादव, साधु यादव, रंजन कुमार यादव, चुन्नू यादव, बलिन्दर यादव, रामजन्म यादव, राजीव शर्मा, अमन कुमार, राउबीन कुमार, धन्यजय यादव, संजय कुमार, विकास कुमार, निराज शर्मा, अरविंद कुमार, धीरेन्द्र सिंह, कौशल कुमार, रामपुकार गुप्ता, शांति देवी, राजकिशोर पाण्डेय, धमेन्द्र कुमार, लालू सिंह, विक्की कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page