औरंगाबाद। मदनपुर प्रखण्ड के सलैया गांव निवासी वरीय जदयू नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह को प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेवारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनकी कार्य क्षमता एवं राजनीतिक सूझबूझ को देखते हुए उन्हें अरवल एवं जहानाबाद का जिला प्रभारी बनाया है।
पार्टी में कई पदों पर सफलता पूर्वक कार्य करने के बाद मिलीं इस जिम्मेवारी को लेकर श्री सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं दल से जुड़े सभी वरीय पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि अरवल एवं जहानाबाद के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे और मुख्यमंत्री की सोच को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करेंगे।