प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने किया पदभार ग्रहण

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में न्यायधीश सत्य भूषण आर्या ने परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद के पदभार ग्रहण किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पटना हाईकोर्ट ने दरंभगा के एडीजे सत्य भूषण आर्या को पदोन्नति करते हुए औरंगाबाद के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया है।

- Advertisement -
Ad image

आपको मालूम कि परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रहे पुनीत कुमार गर्ग को छपरा के जिला जज बन जाने से 8 नवंबर 2023 से परिवार न्यायालय पदरिक्त था, परिवार न्यायालय में 1500 से अधिक पारिवारिक वाद लंम्बित हैं, पदभार ग्रहण कर न्यायधीश ने परिवार न्यायालय के

न्यायिक क्रियाकलापों और वादों का जायज़ा लिया और समय पर वाद में पैरवी करने की अधिवक्ताओं और अधिवक्ता लिपिक को हिदायत दी,नये प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्य भूषण आर्या के पदभार ग्रहण करने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद और अधिवक्ता संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओ ने शुभकामनाएं प्रकट करते हुए बधाई दी ,

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page