प्रेमिका का पति प्रेम में बन रहा था बाधक तो प्रेमी ने कर दी गोली मारकर हत्या

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद शहर के कामा बिगहा मोड़ पर बीते दिन 7 मई की सरेशाम बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है और इस हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

- Advertisement -
Ad image

शुक्रवार की शाम समाहरणालय स्थित कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने इस संबंध में पूरी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि 7 मई की शाम बाइक सवार अपराधियों ने सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार की हत्या उस वक्त कर दी जब वह अपने काम पर कोलकाता जाने के लिए बस पकड़ने औरंगाबाद आ रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के बाद इसे चुनौती के रूप में लेते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में वैज्ञानिक

अनुसंधान करते हुए कांड में शामिल एक अभियुक्त देव थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी जय प्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से जब कड़ी पूछताछ की गई तो कांड के पीछे के कारण परत दर परत खुलते गए. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश से जानकारी कि उसका प्रेम प्रसंग मृतक की पत्नी चंचला(काल्पनिक नाम) के साथ उस समय से चल रहा था जब उसकी शादी नहीं हुई थी.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उससे मुलाकात नबीनगर के शिवगंज स्थित अपने बहन के ससुराल के शादी समारोह में हुई थी. चंचला(काल्पनिक नाम) मेरे बहन की गोतनी की सहेली थी। धीरे धीरे प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कोशिश करने लगे.अभी शादी के बारे में आगे योजना बनता तभी उसे पोक्सो एक्ट में जेल जाना पड़ा. जब जेल से छुटा तब जानकारी हुई कि चंचला की शादी हो चुकी है.

लेकिन फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से उसने किसी तरह चंचला से संपर्क साध लिया और उससे बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन चंचला अपने पति के साथ कोलकाता रहती थी जिसके कारण उससे उसकी मुलाकात नहीं हो पाती और बराबर पति बाधक बन रहा था. इधर जब अनोज शादी विवाह के सिलसिले में गांव आया तबसे वह उसका काम तमाम करने की कोशिश में जुट गया और उसे 7 मई को मायका मिल गया जब वह वापस

कोलकाता का रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त ने जेल में सजा करने के दौरान उसकी मुलाकात एक अन्य अपराधी से हुई और उसी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि इस हत्या में मृतक अनोज की पत्नी की कितनी भूमिका है उसकी भी जांच की जा रही है साथ ही साथ हत्या में लाइनर की भूमिका करने वालों की भी शिनाख्त हो गई है.

जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर शंभू कुमार, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, एस.आई राम इकबाल यादव, पीएसआई संतोष कुमार की अहम भूमिका रही और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

Share this Article

You cannot copy content of this page