प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

आखिरी ओवर में बनें 34 रन सार्जेंट विशाल नें धुआंधार पारी खेलकर पुलिस अधिकारी टीम को दिलाई जीत  

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में रविवार को बिहार दिवस के अवसर पर फैंसी क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारी बनाम पुलिस अधिकारी के बीच 12 ओवर का मैच खेला गया। मैच की शुरुआत टॉस से हो गई जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी और 101 का लक्ष्य रखा। इसमें मेराज जमील, सीनियर डिप्टी कलेक्टर के 54 रन सबसे ज्यादा रहे। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय ने 15 रन बनाए।

इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों की बैटिंग आई, जिस में आखिरी ओवर में 34 रन की आवश्यकता थी, सार्जेंट विशाल ने लक्ष्य हासिल किया और पुलिस अधिकारियों की टीम को मैच जीतने में अपना योगदान दिया।अंत में, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की ट्रॉफी मेराज जमील, सीनियर डिप्टी कलेक्टर को दी गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विशाल, सार्जेंट को दिया गया।प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से खिलाड़ी,श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी,अभयेंद्र मोहन सिंह- उप विकास आयुक्त, मेराज जमील, रितेश यादव- वरीय उप समाहर्ता, अविनाश प्रकाश- योजना पदाधिकारी, विकास कुमार- प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, श्वेत सुमन अपार योजना पदाधिकारी अमृतओझा-एडीएसएस आदि।

पुलिस पदाधिकारियो में मैच के खिलाड़ी अम्बरीष राहुल-एसपी औरंगाबाद,एसडीपीओ सदर-1,एसडीपीओ सदर-2,एसडीपीओ दाउदनगर,डीएसपी मुख्यालय,डीएसपी लाइन आकाश कुमार,सार्जेंट विशाल, नितीश कुमार, दीपक कुमार आदि।

Share this Article

You cannot copy content of this page