प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ देव कार्यालय का हुआ उद्घाटन 02 जून को कलश यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए माँ काली व दुर्गा की आएगी झांकी

3 Min Read
- विज्ञापन-

सर्य रथ पर 05 जून को माँ काली प्रतिमा का कराया जायेगा नगर भ्रमण 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।ऐतिहासिक रानी तालाब देव राज रैयासत का अभिन्न अंग जहाँ सुन्दर फूल पत्तियों का था बाग़ यहाँ पर अवस्थीत काली स्थान को पूर्ण करने के लिए देव के समाजसेवी यों नें ओड़िशा राज्य के भुवनेश्वर जिले से लाएंगे माँ काली की प्रतिमा साथ में 02 जून से 09 जून तक शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने के लिए आज एक कार्यालय का उद्घाटन नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, पूर्व मुखिया

नंदकिशोर मेहता उर्फ़ बराती, पूर्व समिति सदस्य उपेंद्र यादव साथ में पूर्व शिक्षक रामधारी गुरूजी नें फीता काटकर उद्घाटन किया सचिव पवन पांडेय जी नें कार्यालय का विधिवत पूजन कर बतायें की यज्ञ से अनुयायी को समृद्धि, अधिकार और शक्ति मिलती है । यज्ञ से जीवन में आने वाले सभी राक्षसों और बुरी शक्तियों का नाश होता है। प्रार्थना से भरपूर ऐश्वर्य मिलता है; अहंकार पिघलता है और जीवन में आंतरिक शक्ति मिलती है। साथ ही, यज्ञ हमें आध्यात्मिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल जी नें कहा की मेरे विभाग से जो भी के द्वारा रानी तालाब की साफ सफाई, यज्ञ, मंदिर परिसर एवं प्रवचन स्थल को पूरी तरह आध्यात्मिक बनाने का प्रयास किया जायेगा। बताते चले की इनके विभाग द्वारा रानी तालाब के चार दिवारी पर देवी देवताओं का चित्र अंकित कर सुन्दर पेंटिंग कराया गया है मंदिर आने वाले रास्ते को फेवर ब्लॉक से सुंदरता प्रदान की गयी है। मार्गदर्शक नंदकिशोर मेहता नें बताया की 02 जून को कलश यात्रा को भव्यता और दिव्यता प्रदान करने के लिए बंगाल से माँ काली और महादुर्गा की झांकी मंगाई गयी है।

देवीय उपस्थिति का मिला प्रमाण : सूर्य नगरी देव में जोर सोर के आयी आंधी तूफान में यहाँ पर हुए सूर्य महायज्ञ के यज्ञशाला का प्रकृति के तरफ से हुआ ध्वस्त l बताते चले की इसीके बगल में प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ का यज्ञशाला का निर्माण चल रहा है l इसलिए ऐसा प्रतीत हुआ की एक यज्ञ भगवान का आगमन देख दूसरे यज्ञनारायण स्वयं ले लिए विदाई।

समिति के अध्यक्ष विनोद यादव जी नें बताया की पुरे देव नगरी को काली माँ के झंडे से सजाया जायेगा l बढ़ती तापमान को देखते हुए श्रद्धांलुओं के लिए पिने का पानी के साथ शरबत का व्यवस्था किया जायेगा l आज के कार्यालय उद्घाटन में रामधारी सिंह, पवन पांडेय,दीपक गुप्ता, राहुल सिंह,संदीप दुबे,बिटु सिंह, रामप्रवेश सिंह, दीपक धनराज,कंचनदेव, निखिल कुमार, बलिराम चंद्रवंशी, विनोद चौधरी,गुड्डू सिंह, उपेंद्र यादव, नंदकिशोर मेहता,नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, भीम प्रजापत, विनय कुमार नें उपस्थित होकर देव में माँ

काली का आगमन व शतचंडी महायज्ञ को यादगार बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिए l 05 जून को माँ काली की प्रतिमा का कराया जायेगा सम्पूर्ण सूर्य नगरी का भ्रमण, शामिल होंगे साधु संत

Share this Article

You cannot copy content of this page