प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत एवं हर बड़े ग्राम स्तर पर ग्राम समितियां का होगा निर्माण
औरंगाबाद।भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान सेवा समिति के तत्वाधान में सूर्य मंदिर परिसर के प्रांगण में जहां पर लगभग 8 वर्षों से नियमित योग की कक्षा चल रही है उसी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई प्रातः काल योग का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात आगामी कार्य योजना को लेकर के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें 21 सदस्य नए जिला कार्यकारिणी टीम का गठन करना नगर में 11 सदस्य टीम का गठन करना सभी 11 प्रखंड में 11 सदस्य कमेटी का गठन करवाना
प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत में एवं हर बड़े ग्राम स्तर पर ग्राम समितियां का निर्माण करना योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना सभी जगह पर योग आयुर्वेद स्वदेशी सनातन संस्कृति गुरुकुल्लीय परंपरा को केंद्र बिंदु में रखकर संगठन को मजबूती से खड़ा करना और सनातन संस्कृति को अपने विरासत को अपने ऋषि मुनियों द्वारा दिए हुए ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाना पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के द्वारा जो भी
आगामी दिशा निर्देश संगठन के कार्य के लिए होगा वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना इसको लेकर आज की यह महत्वपूर्ण बैठक रखी गई आज की बैठक में भरत स्वाभिमान जिला प्रभारी विनोद आर्य भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष भाई अवधेश जी किसान सेवा समिति जिला प्रभारी भाई बृजमोहन शर्मा जी भारत स्वाभिमान शह प्रभारी भाई जितेंद्र गुप्ता जी पतंजलि योग समिति जिला सह प्रभारी लुटन गुप्ता जी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भाई संजीव गुप्ता जी जिला संवाद प्रभारी भाई भोला जी कार्यालय
प्रभारी भाई संजय जी व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक भाई डब्बू संजीत) जी भारत स्वाभिमान संगठन मंत्री भाई सुनील पांडे जी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक आदरणीय व्यास नारायण सिंह जी प्रचार प्रसार व्यवस्था का प्रमुख कार्यभार भाई महेंद्र जी युवा भारत सह प्रभारी भाई नीतीश कुमार जी भारत स्वाभिमान नगर अध्यक्ष आदरणीय गुप्तेश्वर प्रसाद जी पतंजलि योग समिति नगर अध्यक्ष भाई अभयानंद गिरी जी भारत स्वाभिमान नगर उपाध्यक्ष मृत्युंजय
मिश्रा जी किसान सेवा समिति जिला सह प्रभारी सुनील सिंह जी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सह प्रभारी भाई सिद्धनाथ राय जी पतंजलि योग समिति नगर सह प्रभारी भाई धीरेंद्र सिंह जी मीडिया प्रभारी भाई अनुज सिंह जी धन संग्रह प्रमुख जिला संयोजक रॉकी भैया जी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक भाई जनेश्वर जी भारत
स्वाभिमान संगठन मंत्री नगर कृष्ण मुरारी जी एवं कई अन्य भाइयों को भी इस कार्य में आगे और जिम्मेदारियां दी जाएगी सभी नए भाइयों को सर्व समिति से सामूहिक निर्णय लेकर नए दायित्व दिए गए और यह दायित्व एक वर्ष के लिए होगा