औरंगाबाद।शहर के पठान टोली स्थित सूफी संत चुपशाह के मजार पर गुरुवार को पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में तिरंगे के रंग की चादर से चादरपोशी की गई एवं मजार के समक्ष सूफी संत की इबादत कर हिन्दू मुस्लिम एकता बनी रहे उसके लिए दुआ मांगी।
मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने हाथ में तिरंगा लेकर हिन्दू मुस्लिम भाई भाई एवं हिन्दू मुस्लिम एकता अमर रहे का नारा लगाया। सल्लू खान ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए संत चुपशाह की मजार पर प्रत्येक वर्ष चादरपोशी की जाती है
और उनके आशिवाद से शहर में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहती है। उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करने की अपील की।