पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में आठ नक्सली गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त करवाई में आठ नक्सलीयों,को भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल नें जानकारी देते हुए बताया की 7 मार्च को नबीनगर थानाक्षेत्र में नहर निर्माण कर रहे कंपनी के संवेदक से लगभाग 8-10 चितकबरा वर्दी पहने हथियारबंद नक्सली के द्वारा भाकपा माओवादी के द्वारा पर्ची सौपते हुए लेवी की मांग गई थी।

- Advertisement -
Ad image

इस संबंध में नवीनगर थाना कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया है।उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अम्बरीष के द्वारा एसडीपीओ सदर-1 संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था,और घटना के उद्भेदन,नक्सलीयों की गिरफ्तारी एवं हथियारों की बारामदगी की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।विशेष टीम के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगतर आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण किये जाने के क्रम में इस घटना में शामिल सभी नक्सलीयों की पहचान की गई।03 नक्सलियों को दिनांक-23 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक

अभिरक्षा में भेजा जा चूका है।वर्तमान में 05 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई हैं। इनमें से अधिकाँश का पूर्व में नक्सल कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। इन सभी का अपराधिक इतिहास खंगहाला जा रहा है।पूछताछ के क्रम में इन सभी के द्वार उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। इसके अलावा सभी के द्वारा कई ईट भट्टा मलिको से, सरकारी प्रोजेक्टों के कई संवेदकों से एवं सोन नदी के दियरा क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों से रंगदारी वसूल करने की बात को स्वीकार किया गया है।इनके द्वारा पूर्व के कई

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कुख्यात नक्सली राजेंद्र सिंह, बीरबल पासवान, एनुल मियां, सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, नितेश यादव आदि से अपने गंभीर संबंधो की बात स्वीकार की गई है।इनके द्वारा भाकपा माओवादी संगठन एवं झारखंड जनमुक्ति मोर्चा परिषद एवं तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के सक्रिय सदस्य रहने एवं अन्य सदस्य अरविंद राम और संजय राम के साथ अपने संबंधो को स्वीकार किया गया है।इन सभी के द्वारा पहने गए चितकबरा वर्दी और उपयोग किए गए सभी हथियारों को बरामद किया गया है।

नक्सली गिरोह के सभी सदस्यों के गिरफ्तार होने एवं इनके हथियार की बारामदगी होने से निश्चित ही पूरे क्षेत्र में नक्सली गतिविधि में कमी आएगी। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार में नक्सलियों में बल्ली राम,मिथलेश यादव,नरेश राम,कृष्णा पाल,छोटू सिंह उर्फ राकेश कुमार,मिथलेश सिंह,लालू सिंह,छोटन कुमार शामिल है गिरफ्तार नक्सलियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है.विभिन्न थानों में इनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है पुलिस नें इनके

पास से लॉग रेंज राइफल -04,थ्री -नट राइफल,01जिंदा कारतूस राइफल-12,जिंदा कारतूस 7.62 मिमी,-1चितकबरा वर्दी 7 पीस,मैन पैक-1,भाकपा माले का लेटर हेड,झारखंड जनमुक्ति मोर्चा परिषद का लेटर हेड,लेवी की मांग एवं उसके हिसाय/लेखा जोखा से संबंध डायरी,पुर्जा,मोबाईल फोन जिससे लेवी की मांग की जा रही थी.बरामद किए गए हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page