उड़न दस्ता दल टीम का किया गठन,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ प्रवेश पर रहेगा रोक
औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को अपर समाहर्ता, ललित भूषण रंजन द्वारा समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिले में पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
गौरतलब हो किऔरंगाबाद जिले में दिनांक 17 दिसंबर 2023 को दो पालियों पूर्वाह्न 10 बजे से 12:00 बजे तक एवं अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जानी है। औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। निर्देश दिया गया कि सभी केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रो पर लाइट, पेय जल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच एवं किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि का प्रयोग वर्जित रहेगा।
साथ ही सभी केंद्राधीक्षक यह आश्वस्त हो लेंगे कि सघन फ्रिस्किंग के उपरांत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाय।पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु स्टैटिक, जोनल एवं उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके अतिरिक्त जिला अपना प्रबंधन शाखा, औरंगाबाद में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06186-295027 है।इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, एसडीपीओ सदर, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।