ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2023 व 2024 में 257 मोबाइल किए गए बरामद:एसपी
औरंगाबाद।जिले में बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस नें 36 मोबाइल अनुमानित राशि 900000 लाख को बरामद करते हुए वास्तविक धारकों को सोपा। जानकारी देते हुए एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम ने बताया कि जिले में मोबाइल फोन के गुमशुदकी की
घटनाओं को देखते हुए तकनीकी शाखा के विशेष टीम के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना व ओपी में दर्ज इस तरह के घटनाओं को एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए सितंबर माह में 36 मोबाइल बरामद करते हुए वास्तविक धारकों को सत्यापित करने के उपरांत बुधवार को वितरण किया गया है।
एसपी नें यह भी बताया कि इस ऑपरेशन के द्वारा औरंगाबाद पुलिस के द्वारा 2023 और 24 में कुल 257 मोबाइल बरामद किए गए जिसकी अनुमानित राशि 4932000 है। पुलिस के द्वारा आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इस ऑपरेशन को आगे भी चलाया जाएगा उन्होंने जिले वासियों से अपील की है
अगर आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो नजदीकी थाने में जरूर रिपोर्ट दर्ज करें ताकि उसे आप तक पहुंचाया जा सके। वही अपने गम हुए मोबाइल को प्राप्त कर लोग काफी प्रसन्न दिखे।