औरंगाबाद।क्षत्रिय करणी सेना ने किया रामजी लाल सुमन का पुतला दहन, रणधीर सिंह क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) के नेतृत्व में बिहार के सभी जिलों
में राणा सांगा जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया जहां जिलों औरंगाबाद में रमेश चौक पर पुतला दहन किया गया रणधीर सिंह ने अपनी 6 सूत्री मांगो को रखा ।
(1) राजपूत समाज ने शुरू से ही बीजेपी को समर्थन किया है, और कई लोगों ने प्राण निछावर किया है इस लिए राज्य सभा अध्यक्ष तूरंत प्रभाव से रामजी लाल सुमन की सदस्यता रद की जाय।
(2) केंद्र सरकार कानून बनाए भारत के महापुरुषों के इतिहास के साथ छेड़ छाड़ करने वाले व्यक्ति या फिल्मकार पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर उसे आजीवन सजा मिले ताकि किसी भी महापुरुषों की बलिदान व्यर्थ ना जाए ।
(3) बिहार सहित देश के सभी राज्यों में सरकार महापुरुषों के नाम पर धर्मशाला और पार्क स्टेडियम का निर्माण करवाएं ताकि हर गरीब और जनता और देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले महापुरुषों को आने वाली पीढ़ी याद रखे और उसका लाभ हर वर्ग समाज के लोगों को मिल सके।
(4) देश के सभी राजाओं के वंशज से आग्रह किया समाज के लोग जान देने को तैयार हैं तो कम से कम अगर आप वंशज हैं तो रजनीती से ऊपर उठ कर अपने पूर्वजों को गलत बोलने वाला के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कराएं ताकि राजपूतों का इतिहास जिंदा रहे।
(5) सपा में जितने भी राजपूत नेता हैं सभी सपा पार्टी से इस्तीफा दें
(6) राजपूत के सांसद विधायक विधान परिषदो से कहा सबको टिकट समाज के नाम पर मिलता है पर जब भी कोई इतिहास को छेड़ छाड़ करता है महापुरुषों पर टिप्पणी करता है तभी उसका जवाब देना सीखो नहीं तो आने वाली पीढ़ी हिजड़ा के नाम से संबोधित करेगी।
वहीं कार्यक्रम जिला अध्यक्ष भरत भूषण सिंह के अध्यक्षता में की गई मुख्य रूप से प्रवक्ता आलोक सिंह महासचिव सुशील सिंह जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह मीडिया प्रभारी निखिल सिंह प्रिंस सिंह अमित सिंह आकाश सिंह नवीन सिंह विकाश सिंह अंकित सिंह रितेश सिंह शिवम् सिंह साकेत सिंह प्रीतम सिंह दिवाकर कुमार सिंह सौरभ कु सिंहमंजीत सिंहमयंक सिंहकृष सिंहसुभम सिंहसत्यम सिंह आदर्श सिंहअभिषेक शतीश सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।