एनटीए द्वारा जारी जेईई मेंस पहले सत्र का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें पहले प्रयास में ही राजद जिला महाप्रधान सचिव अनिल टाईगर के प्रथम पुत्र शिवम् कुमार ने 96.8 पर्सेंटाइल अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ प्रखंड व जिलेवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया है।
बारुण प्रखंड के चंदर बिगहा गांव निवासी शिवम कुमार के पिता अनिल कुमार बारुण के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रहे, अभी राजद के जिला प्रधान महा सचिव के पद पर कार्यरत है।वही माता उषा देवी कुशल गृहिणी हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिवम के इस सफलता में माता-पिता के साथ शिक्षकों का बड़ा योगदान है।
सफल छात्र अब आईआईटी से आईएएस बनना चाहता हैं। लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल से इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा बेहतर अंक के साथ पास किया है। उचित मार्गदर्शन पर परिजनों ने उसे आईआईटी जेईई मेंस की विशेष तैयारी के लिए कोटा भेज दिया। जहां पहले प्रयास में ही अपने माता-पिता के सपना को पूरा करने में कामयाबी मिली है। सफल छात्र ने बताया कि सफलता का कोई शार्टकट तरीका नहीं है।
कोचिंग क्लास के बाद भी वह आठ घंटे खुद से पढ़ाई करता था। वहीं पिता अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभ की पढ़ाई निजी विद्यालय किड्स क्राफ्ट एकेडमी, बारुण और दसवीं कक्षा तक पढ़ाई लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में कोटा राजस्थान में कोचिंग क्लास किया। बताया कि शिवम ऑल इंडिया ओबीसी कैटेगरी में 96.8 पर्सेंटाइल हासिल किया है। उसके सफलता पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विदित हो कि उक्त संस्थान से यह तीसरा आइआइटियन छात्र रहा है।