राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद में  पैरेंट टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने इस मीटिंग में उपस्थित सभी अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए इस मीटिंग के उद्देश्य से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि इस मीटिंग के माध्यम से छात्रों के परफॉर्मेंस एवं उनकी उपस्थिति में काफी सुधार होगी।जिससे छात्रो के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।

- Advertisement -
Ad image

महाविद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज प्रो चन्दन कुमार ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के रिपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब, प्लेसमेंट, स्टार्टअप, सोशल क्लब एवं उपलब्धियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके समक्ष प्रस्तुत किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राय चन्द्रशेखर प्रसाद, डॉ सचिन माहेश्वर, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कृष्णकांत चौबे, प्रो निर्भय कुमार, प्रो विदिशा शाहू ने भी अभिभावकों के समक्ष इस पैरेंट टीचर्स मीटिंग की महत्ता को रखा।

इसके बाद प्राध्यापक जो बच्चों को रोजाना पढाया करते है उन्होंने उनके बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अभिभावकों के समक्ष रखा। साथ ही अभिभावकों से फ़ीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया, जिसमे उनसे महाविद्यालय के विकास एवं उत्तम शिक्षण व्यवस्था हेतु राय ली गई।

महाविद्यालय में उपस्थित अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को काफी सराहा और बताया कि इस तरह के रेगुलर पैरेंट टीचर मीटिंग से बच्चों के परफॉर्मेंस में निश्चित ही सुधार होगी। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page