औरंगाबाद।राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद कासमा थाना के अर्थुआ ग्राम के सुरमयी वातावरण में अवस्थित है |इस महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2024 – 28 बैच के लिए नामांकन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर 27 सितंबर 2024 को समाप्त हुआ, नामांकन की प्रक्रिया जेईई मेंस और बीसीईसीई बोर्ड पटना के द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर संपन्न
होता है, प्रत्येक संभाग में दो चक्र में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई , इस महाविद्यालय में अभियंत्रण के कुल 6 विभाग हैं और प्रत्येक विभाग में एआईसीटीई के द्वारा 60 सीट आवंटित है, इस प्रकार महाविद्यालय में कुल 360 सीट है जिसमें असैनिक विभाग में 50, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग में 32,
विद्युत अभियन्त्रण विभाग में 36, कंप्यूटर साइंस डाटा साइंस विभाग में 59, कंप्यूटर साइंस AI & ML विभाग में 57 और यांत्रिकी विभाग में 22 छात्रों ने दाखिला प्राप्त किया।इस प्रकार कुल 256 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है नामांकन प्रभारी डॉक्टर राय चंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि नामांकन में वृद्धि प्रत्येक वर्ष से उत्तरोत्तर रहा है इसका मुख्य कारण पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि
के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय चतुर्दिक विकास को उद्धृत किया जैसे पठन-पाठन की उत्तम व्यवस्था विगत सत्र में इस महाविद्यालय में प्लेसमेंट के क्षेत्र में पूरे बिहार में प्रथम स्थान रहा, स्टार्टअप में भी इस महाविद्यालय को पूरे बिहार राज्य में अग्रणी स्थान प्राप्त हुआ साथ ही साथ यह महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सारे महाविद्यालय को पराजित कर विजेता बना।