औरंगाबाद। शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक होटल में बुधवार की शाम राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष देवेश सिंह उर्फ ढनढन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने औरंगाबाद लोकसभा के तमाम पार्टी के नेताओं एवं आम लोगों से नोटा दबाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में उनके पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द करवाया गया। ऐसी स्थिति में एकमात्र विकल्प नोटा का ही है और यह निर्देश पार्टी के सर्वेसर्वा शेर सिंह राणा का है।
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में न तो भाजपा के ही उम्मीदवार सही है और न ही महागठबंधन के। ऐसी स्थित में सिर्फ नोटा ही का बटन दबाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार द्वारा कभी भी सवर्णों के हित में काम नहीं किया गया।
यहां तक कि जब सवर्णों के मन सम्मान के लिए राजपा ने शहर में विशाल रैली निकाली उस वक्त सांसद आवास के समीप एक गिलास पानी तक किसी को नहीं पूछा गया। ऐसे में उनकी मानसिकता क्या है यह सोचा जा सकता है। बैठक में काफी संख्या में उपस्थित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।