औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग बिहार सरकार से मिल कर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा के साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने संगठनात्मक विषयो सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुआ।
औरंगाबाद जिले के संगठन विस्तार पर कई आवश्यक निर्देश भी प्रदेश अध्यक्ष का प्राप्त हुआ । इस दौरान आलोक कुमार सिंह ने माननीय मंत्री भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से देव में बन रहे SH 101 सड़क निर्माण के लिये देव मौजा क्षेत्र जो देव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत खाता नम्बर 163 प्लॉट न. 1732, 1741, 1610, खाता न. 140 प्लॉट न. 1730, 1733, जिसे पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहित करते हुये उक्त भूमि को धनहर घोषित किया गया है।
जबकि उक्त भूमि नगर पंचायत क्षेत्र के आवासीय योग्य भूमि है। क्षेत्र विकास के लिये उक्त भूमि का प्रकृति परिवर्तन आवश्यक है । प्रभावित रैयतों द्वारा पूर्व में भी जिलापदाधिकारी औरंगाबाद एवं भूअर्जन पदाधिकारी औरंगाबाद को आवेदन देकर आपत्ति दर्ज कराया था। माननीय मंत्री जी ने इस विषय पर गंभीरता से विचार कर उचित मुआवजा नीति बनाने का भरोषा दिया है। मंत्री जी ने शीघ्र ही इस दिशा में कार्यवायी का भरोषा दिया।
आलोक कुमार सिंह ने माननीय मंत्री जी से आवेदन दे कर देव नगर पंचायत क्षेत्र के वैसे गरीब परिवार जिनको जमीन का कागजात नही होने के चलते सर्वे सूची से नगर एवं आवास विभाग द्वारा आवेदन निरस्त किया गया है। उन सभी भूमि हीन गरीब परिवार जो वर्षो से एक निर्धारित जगह पर झोपड़ी बना कर रह रहे है या बेलगान जमीन जिस पर ऐसे परिवार वर्षो से रह रहे है या वैसे परिवार जिनके पास जमीन का कोई कागजात नही है परंतु 50 वर्ष से अधिक समय से उक्त भूमि पर रहते आ रहे है।
उन सभी गरीब परिवार के लोगो को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से आच्छादित किया जाना आवश्यक है । आलोक कुमार सिंह ने माननीय मंत्री जी इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश निर्गत करते हुये नगर एवं आवास विभाग से जारी सर्वे सूची सभी भूमिहीन परिवार, पर्चाधारी गरीब मकान रहित परिवार, बेलगान किस्म के भूमि पर रह रहे गरीब परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प सबको पक्का मकान (इज्जत घर) उपलब्ध कराने की योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से आच्छादित कराया जाये। नगर एवं आवास विभाग के द्वारा देव नगर पंचायत में निर्गत आवास सर्वे सूची का सत्यापन करा कर पुनः सूची प्रकाशित कराया जाये