राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का डीएम नें दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

4 Min Read
- विज्ञापन-

सभी नें ली शपथ लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को रखेंगे बनाएं

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय के नगर भवन के परिसर में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा स्कॉट एंड गाइड के बच्चों एवं विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के बीच हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

इसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं बिहार राज्य गीत गायन से किया गयाl जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं एवं सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उसके बाद सभी को शपथ दिलाया गया कि ”हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को चुन रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’।

जिला पदाधिकारी के द्वारा संबोधन मैं बताया गया कि हर साल आज के दिन हम लोग इकट्ठे होते हैं तथा शपथ भी लेते हैं लेकिन जब चुनाव होता है तो राज्य का औसतन वोट प्रतिशत 64 रहता है, लेकिन जिला का वोट प्रतिशत 58% से भी काम रहता है। हमलोगों को यह जरूरत है कि जो शपथ आज लिए हैं उसे अवश्य पालन करेंl युवा लोग खासकर जिनका आयु 17 वर्ष हो चुका है मतदाता में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन या BLO के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई करें ताकि आपकी उम्र जैसे ही 18 साल पूरे हो तब तक आपकी नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए।

इस अवसर पर छात्राओं की उपस्थित संख्या अधिक देखकर जिला पदाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की तथा सभी को वोट अवश्य देने के लिए प्रेरित किए l साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास मतदाता हैं लेकिन मतदान नहीं करने से हम जनप्रतिनिधि को चुनने के अपने अधिकार का उपयोग नहीं कर पाते हैं।

इसके अलावा उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में महिलाओं को लिंगानुपात बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश भी सुनाया गयाlसदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने भी लोगों को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने बताया कि भारत एक ऐसा गणतंत्र देश है जहां लोगों के द्वारा सरकार चुनी जाती हैl राजा शासन नहीं करता है, बल्कि लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि सरकार चलाते हैं अर्थात लोकतंत्र जनता का शासन है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने भी 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवा लोगों, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, को BLO के माध्यम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया तथा उन्होंने भी लिंगानुपात में आए सुधार पर BLO द्वारा किया गया कार्य की सराहना की।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

इस अवसर अपर समाहर्ता ललित रंजन, उपविकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ विजयंत, अपर एसडीओ सुश्री मालती कुमारी, डीटीओ शैलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्य, स्काउट एंड गाइड्स एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेl

Share this Article

You cannot copy content of this page