राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समाहरणालय के सभागार में प्रेस का बदलता स्वरूप पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

जिला प्रशासन औरंगाबाद के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम चार बजे समाहरणालय के सभागार में प्रेस का बदलता स्वरूप पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी अम्बरीष राहुल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से की।

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया और संगोष्ठी को आगे बढ़ाया। उदघाटन के पश्चात संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने प्रेस के बदलते स्वरूप के संबंध में तमाम पत्रकारों को जानकारी दी और कहा कि इस बदलाव के बाद भी मीडिया प्रतिनिधियों ने सकारात्मक खबरों को ज्यादा से ज्यादा कवरेज देकर आम जन मानस में अपनी एक अलग पहचान बनाई

जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम ही होगी। वही मीडिया प्रतिनिधियों ने भी बारी बारी से अपने विचारों को रखा और कहा कि आजादी के बाद से प्रेस के स्वरूप में काफी बदलाव हुए। हम रेडियो, अखबार के बाद डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर गए। स्थिति यह हो गई कि खबरों का विस्तार बढ़ा और आज हम पालकबझापकते ही देश और दुनिया की खबर को अपने मोबाइल स्क्रीन पर विस्तार के साथ फ्लैश होता देखते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मीडियाकर्मियों ने कहा कि बदलाव के दौरान सबों को काफी उतर चढ़ाव देखना पड़ा है। लेकिन फिर भी सकारात्मक खबरों को परोस कर हम अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान पत्रकारों द्वारा खबर संप्रेषण के दौरान हो रही गलतियों को सुधारने की सलाह भी दी गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page