ओबरा (औरंगाबाद)-पटना मुख्य पथ एनएच 139 पर अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि सड़क की चौड़ीकरण पर सवाल तो उठती ही है वहीं दूसरी तरफ सड़क पर बने गहरे गड्ढे के कारण ना जाने कितने लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस मार्ग से झारखंड, उत्तर प्रदेश, पटना, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर सहित देश के कई कोनों में लोग आते जाते हैं, हर दिन हजारों
गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती है उसके बावजूद संबंधित विभाग का ईस ओर ध्यान न जाना चिंता का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में बुधवार को ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप समाजसेवी चंदन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए देवी मंदिर के समीप स्थान उभरे विशाल गड्ढे में
धान की रोपनी कर मुख्य सड़क को करीब 30 मिनट तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोश व्यक्त करते हुए समाजसेवी पुष्कर अग्रवाल, सहजानन्द कुमार डिक्कू, गुड्डू सिंह, आनंद विश्वकर्मा सहित अन्य ने बताया कि इस संबंध में एनएचएआई पदाधिकारी को न जाने
कितना बार ध्यान आकर्षित कराया गया उसके बावजूद विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया अंततः हमसभी ने यह फैसला उठाया ताकि इससे भी मरम्मती का कार्य हो सके। इस दौरान सूर्य प्रकाश, सन्नी कुमार, मोनू कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, दिव्य प्रकाश, धनंजय कुमार, मंटू कुमार, विकास कुमार, गोलू कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य लोगों ने मुख्य सड़क पर धान की रोपनी कर विभाग के प्रति आक्रोश जताया।