औरंगाबाद।रफीगंज शहर के आर बी आर खेल मैदान में रौनियार वैश्य समाज महासभा का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह मंच का उदघाटन रौनियार वैश्य समाज के महिला मोर्चा के महामंत्री किरण देवी,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष राजीव रंजन गुप्ता, युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, पूर्व अभाविप संयोजक अमित कुमार गुप्ता, किशन कुमार आजाद ,शिवदयाल गूप्ता, राजू गुप्ता अजय गुप्ता फीता काटकर किया।
आये अतिथियों ने हेमू विक्रमादित्य के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संजय कुमार उर्फ योगी एवं संचालन राजू गुप्ता, पप्पू गुप्ता एवं भोला प्रसाद ने किया। आए हुए मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। किरण देवी ने कहा कि हक मांगने से नहीं मिलता है छीनना पड़ता है संगठन को मजबूत करें तभी पूरे भारतवर्ष में पहचान बनेगी ।
समाज के लोगों को अनुसार उन्होंने कहा कि रौनियार समाज को अति पिछड़ा में शामिल करने के लिए मुदा उठाया गया। शिवदयाल गुप्ता ने कहा कि संगठन को भारत स्तर पर मजबूत करें हक के लिए लड़े। आये हुए अतिथियों ने भोजपुरी भाषा में कहा कि संगठन को मजबूत करे के बा तभी अर्थव्यवस्था, समाज मजबूत होई।
संजय गुप्ता उर्फ योगी ने समाज के लोगों को एकजूट होने पर बल दिया। इस मौके पर मुकेश आनंद गूप्ता, दिपक गूप्ता, गोपाल प्रसाद,रोहण गूप्ता, आकाश, राजू गूप्ता, जगरनाथ प्रसाद, श्रवण गूप्ता, रामाशंकर कुमार गूप्ता, भोला गूप्ता, रोहित गुप्ता, डॉ सुधीर गुप्ता ,राजेश गूप्ता, शिवनंदन गूप्ता, मुना गूप्ता, दीपू, भोला, अजीत कुमार गुप्ता, किशु गुप्ता, विकास गुप्ता, युवराज गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया।