रौशन कुमार की हत्या के बाद युवक के पाकेट से बरामद रुपये को सल्लू खान ने स्वजनों को लौटाया

2 Min Read
- विज्ञापन-

स्वजनों ने सल्लू खान को दिया धन्यवाद कहा- आप एक सच्चे इमानदार व्यक्ति हैं।

- Advertisement -
Ad image

 

औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा पंचायत के सिमरा जमशेदपुर देवेंद्र शर्मा के पुत्र 19 वर्षीय रौशन कुमार की हत्या के बाद उसके पाकेट से बरामद रुपये को सल्लू खान ने अपने हिरासत में ले लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना की सूचना पर जब स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे तो कांग्रेस नेता समाजसेवी मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने स्वजनों को आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित सभी रुपये ईमानदारारी पूर्वक लौटा दिया।

सल्लू खान ने पैसा लौटते समय कहा कि सब पैसा स्वजन को लौटा दिया गया है। रुपये आम लोगों के बीच दिया गया है। रुपये लौटाने के बाद सल्लू खान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सल्लू खाने ईमानदारी पूर्वक जो पैसा लौटाया और धनबाद के पात्र हैं।

सदर अस्पताल के चिकित्सक भी सल्लू की ईमानदारी के लिए बधाई दिया। कहा कि यह सल्लू खान हमेशा इमानदारी पूर्वक जो घटना घटती है। यदि लोग का कुछ भी पाया जाता है तो वह इमानदारी पूर्वक लौटा देते हैं इसके लिए सल्लू खान हमेशा इमानदारी पूर्वक कम किया है।

सल्लू खान ने नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को पोस्टमार्टम करने के लिए फोन से जानकारी दी। नगर थाना की पुलिस ने अविलंब सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया।

Share this Article

You cannot copy content of this page