बारुण के नारायण खाप गांव में अगलगी पीड़ित को रेडक्रॉस ने पहुंचाई राहत सामग्री

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा औरंगाबाद द्वारा उपाध्यक्ष मरगुब आलम, सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में पिछले दिनों हुए अगलगी की घटना बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत के नारायणखाप में अग्नि पीड़ितों के बीच में राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें पीड़ित परिवार भीखर राम, विकास राम, बिगन राम, हेमंती देवी, भुनेश्वर राम, राजेंद्र राम, विश्वकर्मा राम, नंदू राम, मनीष कुमार, देव कुमार, फुल राम, धर्मेंद्र राम, कलिंदर राम, महेंद्र राम, मिथिलेश राम, कमलेश, बादल राम, बिंदा कुंवर है।

- Advertisement -
Ad image

जिन्हे राहत सामग्री प्रदान की गई। राहत सामग्री में बर्तन राशन कृपाल बाल्टी कपड़ा हाइजेनिक कीट सहित जरूरत की सभी सामग्री दिया गया। विदित हो कि 15 जून को भीषण अगलगी में 18 परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। सचिव ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रयास रहता है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था या सरकारी एजेंसियां पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती है। परंतु उनके दुख में राहत वितरण कर कुछ कमी जरूर कर सकती है। रेडक्रॉस सोसाइटी की औरंगाबाद इकाई आपदा में सहायता पहुंचाने को हमेशा तत्पर रहती है और आगे भी रहेगी। उपाध्यक्ष मरगूब आलम ने बताया कि भीषण अगलगी में परिवार को देखने पर बेबस और लाचार लोगों को रेडक्रॉस की थोड़ी सी मदद से चेहरे पर मुस्कान देखकर काफी अच्छा लगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लगातार यह प्रयास हो रहा है कि जहां भी अगलगी की घटना हो उन लोगों को सहायता की जा सके। संस्था के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह हर स्तर पर पीड़ित परिवारों को सेवा के लिए तत्पर हैं और रेड क्रॉस से जो भी बन पड़ेगा वह किया जाएगा। पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्रॉस आगे रहने वाली संस्था है। इस अवसर पर रेडक्रॉस के अकाउंटेंट विकास कुमार, गुड्डू कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद और कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page