रफीगंज आर पी एफ द्वारा पौथु बाजार में छापामारी कर रेल टिकट दलाल को किया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

करीब 50 हजार रुपए का आरक्षित रेल के टिकट बरामद 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।आरपीएफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर रफीगंज थाना के निरीक्षक प्रभारी वी के सिंह के नेतृत्व में रेल टिकट दलालो पर अंकुश लगाने हेतु कुशल अधिकारी एवं जवानों की टीम बना कर छापेमारी की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को आर पी एफ की कुशल टीम द्वारा सूचना संकलित कर औरंगाबाद के पौथू थाना अंतर्गत पौथु बाजार स्थित चंदन साईबर कैफे के दुकान में छापामारी कर संचालक चंदन कुमार, पिता– सरयू यादव, निवासी दुर्जन बिगहा, थाना– पौथु, जिला – औरंगाबाद को गिरप्तार किया गया।उसके पास से टिकट दलाली में प्रयोग किये जाने वाले तकनीकी उपकरण जैसे लैपटॉप, मोबाइल, की– बोर्ड, माउस आदि जब्त किया गया है उसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी ताकि इसमें पुख्ता तकनीकी सबूत न्यायालय में पेश कर अभियुक्त को सजा दिलाई जा सके और टिकट दलाली को पूरी तरह से अंकुश में लाया जा सके

- Advertisement -
KhabriChacha.in

,गिरप्तार ब्यक्ति को जेल भेजा जा रहा है।छापामारी दल में ,उप निरीक्षक इंदल कुमार,सहायक उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षी आर के राय, प्रधान आरक्षी आर सी यादव, आरक्षी प्रमोद कुमार, तथा क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह एवम अन्य बल कर्मी शामिल थे।साथ ही साथ टिकट दलालो से टिकट नही खरीदने और टिकट दलाल के सम्बंध में आर पी एफ को गुप्त सूचना देने की अपील की जाती है ताकि आम जन को रेल टिकट उपलब्ध होने में सहूलियत हो।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page