औरंगाबाद।जिले के रफीगंज प्रखंड में तृतीय चरण के पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शुक्रवार को हुआ. मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.प्रखंड के 20 पैक्सों के लिए 53.20 प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.और तीन बजे समाप्त हुआ. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी होने के कारण देर शाम तक मतदान होता रहा.
इस कारण मतदान समाप्ति तक वोट प्रतिशत बढ़ सकता है.बीडीओ सह सचिव प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि निर्धारित समय तीन बजे तक मतदान समाप्त होने तक करीब 53.20प्रतिशत मतदान हो चुका था.पौथु,लट्ठा,बहादुरपुर सहित करीब 10बुथों पर मतदान तीन बजे के बाद भी देर तक चला.
इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।मतदान के दौरान पुलिस बल की गस्ती तेज रही।बीडीओ ने बताया कि मतगणना का कार्य शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा। मतगणना की शुरूआत अल्फवेटिकल के अनुसार पैक्स वार किया जाना है।