औरंगाबाद।जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा मोड़ के समीप सोमवार की रात हाईवा ने सवारी से भरी एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में दो सवारियों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मृतकों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत गांव निवासी हरेंद्र तिवारी एवं शिवकुमार शर्मा के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरहत गांव से ऑटो पर सवार होकर लोग झारखंड के दंगवार गांव मेला गए थे और वापसी के क्रम में हादसे का शिकार हो गए।घटना के बाद मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।