रक्तसेवा के लिए दरभंगा में औरंगाबाद के बमेंद्र को मिला राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद सहित पूरे देश में रक्तसेवा के लिए औरंगाबाद क्षत्रिय नगर निवासी रक्तसेवक बमेन्द्र कुमार सिंह को दरभंगा में सम्मानित किया गया।पूरे हिन्दुस्तान में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्वेश्य से खुद को रक्तसेवा के प्रति समर्पित कर चुके बमेन्द्र को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पटना एम्स के ब्लड बैंक की सीएमओ द्वारा सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

दरभंगा की संस्था समर्पण मिथिला द्वारा दलान रिसॉर्ट दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों सहित पड़ोसी देश नेपाल के रक्तदान क्षेत्र से जुड़े 151 रक्तदाता एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था एवं कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी को सम्मानित किया गया।

औरंगाबाद के रक्त सेवक बमेंद्र कुमार सिंह को उक्त कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने ,रक्तदान शिविर का आयोजन करने एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया। बमेंद्र ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है। इस सम्मान का श्रेय पथ प्रदर्शक के सभी रक्तदाताओं को जाता है

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। औरंगाबाद की चर्चित स्वयंसेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह लगातार रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर उनसे रक्तदान कराते हैं।

बमेंद्र ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए पथ प्रदर्शक द्वारा वर्ष 2021 से मिशन रक्तदान हिंदुस्तान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक सात राज्यों के 16 शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन वहां की स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से किया जा चुका है। पथ प्रदर्शक द्वारा 2015 से अब तक लगभग 200 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।

Share this Article

You cannot copy content of this page