औरंगाबाद।शहर के रमेश चौक के समीप कर्पूरी स्मारक में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी मनाई गई। जन्म शताब्दी से पूर्व शहर के गांधी मैदान से बाइक रैली निकाली गई जो सबसे पहले फारम पहुंची और वहां से वापस हुई और सिन्हा कॉलेज मोड़, अदारी नदी पूल, नगर थाना, जामा मस्जिद, रमेश चौक, समाहरणालय, महाराणा प्रताप चौक पहुंची और वहां से वापस कर्पूरी स्मारक पर आकर समाप्त हुई।
इस दौरान बाइक सवार युवाओं ने कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, कर्पूरी ठाकुर जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। बाइक रैली के बाद समारोह की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता तथा रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। तत्पश्चात केक काटे गए और सभी आगंतुकों के बीच वितरित किए गए।
इस दौरान आगत अतिथियों द्वारा जननायक के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई और केंद्र सरकार द्वारा उनके जन्म शताब्दी पर दिए गए भारत रत्न सम्मान को लेकर केंद्र सरकार के इस कार्य के लिए बधाई दी गई।इस कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे हैं रामप्रवेश ठाकुर अधिवक्ता, उदय ठाकुर, विनोद ठाकुर,चंद्रदीप ठाकुर, मुकेश ठाकुर, छोटू ठाकुर,रवि ठाकुर, नवीन ठाकुर, राजू ठाकुर,सुधीर ठाकुर, रविंद्र ठाकुर,मधुसूदन ठाकुर मनोज ठाकुर ललन ठाकुर अन्य लोग शामिल रहें जो बाइक रैली का नेतृत्व किया।