औरंगाबाद।जिले के ओबरा प्रखंड के बिसनपुरा निवासी व देश के एक प्रतिष्ठित अखबार के लिए संवाददाता के तौर पर काम करने वाले बबलू भारती की गुरुवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई।
बबलू की मौत के बाद उनके परिजनों पर जहां दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वही जिले के सामाजिक,राजनीतिक,शैक्षणिक जगत से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बबलू की मौत की जानकारी मिलते ही ओबरा के पूर्व विधायक सोमप्रकाश सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे और व्यक्त की गहरी संवेदना उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार बबलू भारती पत्रकार हीं नहीं बल्कि बेहद ही सामाजिक व्यक्तित्व का धनी थे।
उन्होंने कहा कि इनके निधन से पूरा ओबरा गमगीन है।इधर इस मौके पर पहुंचे ज्ञान गंगा स्कूल दाउदनगर के निदेशक नंदकिशोर सिंह ने पत्रकार के दोनो बच्चों की पढ़ाई निशुल्क कराए जाने की जिम्मेवारी उठाई।जिसकी सराहना भी की गई।
श्री सिंह के द्वारा ली गई इस जिम्मेवारी के बाद मृतक पत्रकार के परिजन बच्चो के भविष्य के प्रति आश्वस्त हुए।