औरंगाबाद। माली थाना के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक के पास खड़े एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया।
मृतक युवक की पहचान माली थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक मिश्रा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि अभिषेक अपने मामा राजीव रंजन उर्फ टूटू के साथ माली बाजार सब्जी लेने आया था और सब्जी लेकर मामा के साथ बाइक पर बैठकर घर की तरफ लौट रहा था।
थाने से पहले मामा ने बाइक रोकी और सड़क के किनारे लघुशंका करने चले गए। इधर अभिषेक बाइक के पास ही खड़ा रहा। इसी दौरान तेज गति से आई एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां नगर थाना की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इधर अभिषेक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि छह वर्ष पूर्व अभिषेक के पिता आशुतोष मिश्रा की भी मौत हो चुकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही संस्कार भारती के अध्यक्ष रंजय अग्रहरी, युवा समाजसेवी अप्पू लहरी सहित दर्जनों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया।